Skip to content

Vaccine Booking Easy- CoWin App

Spread the love

Vaccine Finder – Easy booking

अगर आप वैक्सीन (vaccine/vaccine news) बुकिंग को लेके परेशांन है, तोह यह पोस्ट आपके लिए है
इस पोस्ट में आप यह जान पाएंगे की आप कैसे वैक्सीन बुकिंग जल्दी से करवा सकते है।

आप वैक्सीन (vaccine /vaccine news ) बुकिंग कोविन अप्प से करवा सकते है और इसी सुविधा को आप ऑनलाइन लैपटॉप से भी कर सकते है मोबाइल के अलावा। ज्यादा तर यह साइट पर बुकिंग फूल मिलता है और आपको (vaccine /vaccine news ) बुकिंग मिलने में थोड़ा इंतज़ार करना पड़ता है।

Co-Win App

इस अप्प में आपको रजिस्टर करना पड़ता है और आप को अपना आधार कार्ड डालना होगा इस सुविधा को पाने के लिए। आप अपने एरिया पिनकोड के द्वारा सर्च कर सकते है और यह जान सकते है की आपके एरिया में वैक्सीन (vaccine /vaccine news ) अवेलेबल है या नही। नीचे दिए पिक्चर से आप यह जानकारी ले सकते है की आपको कहा सर्च करना है।

Vaccine Finder – Pin Code Wise

कविं अप्प के अलावा आप और एक तरीके से बुकिंग करवा सकते है। नीचे दिए गए मेथड से आप मात्र कुछ दिनों में वैक्सीन (vaccine /vaccine news) बुकिंग करवा लेंगे।

आपको क्या करना है:
१) आपको अपने मोबाइल में पेटम डाउनलोड करना है
२) फिर आपको पेटम में अपना लॉगिन बनाना है अगर आप पेटम प्रयोग नहीं करते है अन्यथा आप सीधे पेटम अप्प में वैक्सीन (vaccine /vaccine news ) सर्च करिये
३) नीचे दिए गए चित्र में आपको वैक्सीन (vaccine /vaccine news ) पेज में यह जानकारी डालनी है, जैसे मोबाइल नो और आपको वन टाइम पासवर्ड आएगा जो आपको उसमे डालना है।

https://paytm.com/

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप इसमें रिमाइंडर लगा सकते है जिससे आपको यह अप्प बता देगा की आपके एरिया में जैसे ही वैक्सीन (vaccine /vaccine news ) आएगा आपको अलर्ट भेज देगा। वह भी आप इसमें सेट कर सकते है।

Paytm

अलर्ट में आपको वैक्सीन (vaccine /vaccine news ) और पिनकोड के हिसाब से सेटिंग्स करने होगी और यह सब आपको मात्र कुछ दिनों में बुकिंग दिला देगा।

Comments 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email