Skip to content

“Work from Home Jobs – Free your life”

Spread the love

Work from home Jobs – housewife & students

क्या घर से बैठ कर काम (work from home jobs) करना आसान है या मुश्किल।क्या घर से काम करना और मिलना मुश्किल या आसान, जाने।सबसे पहले यह जान ले की घर से काम करना आसान है पर घर से काम मिलना बहुत मुश्किल है।घर से काम करने (work from home jobs) के लिए आप को पहले यह बातें जान लेने चाहिये।

Work from Home – Free your life in Hindi
  1. कोई भी जानकारी जो घर से काम (work from home jobs) के बारे में बताती है, उसे जानने के लिए आपसे कोई पैसे मांगे, मान लीजिए वो सब झूठी है
  2. जानकारी देने के लिए आपसे कोई बोले की आपको कोई कोर्स करना पड़ेगा, वो भी सब फर्जी है
  3. कोई बोले आप सिर्फ 2 घंटे काम (work from home jobs) करेंगे और 50000 तक कमा सकते है, वो भी सब झूठा है
  4. यह जान लीजिए की कोई भी आपको सिर्फ कुछ देर के लिए इतने पैसे नही दे सकता
  5. सबेसे जरूरी आप जिस काम (work from home jobs) को जानते है उसी तरफ अपने काम को और जानने की कोशिश करे

आजकल इंटरनेट में बहुत सारी जानकारियां एडवर्टाइजमेंट के द्वारा प्रस्तुत की जाती हैं जिन्हें आप सर्च करने में सबसे ऊपर पाएंगे और उसके नीचे आज लिखा होगा। इसका प्रमाण जानने के लिए आप वर्क फ्रॉम होम गूगल में सर्च करके देखें (work from home jobs)

वर्क फ्रॉम होम (work from home jobs) के लिए बहुत सारी स्किल्स होते हैं जिन्हें आप इस आर्टिकल में पा सकते हैं

Work from Home

वर्क फ्रॉम होम (work from home jobs) एक ऐसा टॉपिक है जिसको हर कोई महिला पुरुष स्टूडेंट बुजुर्ग सारे इंटरनेट में रोज सर्च करते है। यह शब्द को रोजाना सब लोग सर्च करते है और चालक लोग इसी आर्टिकल के इस कीवर्ड केंपिछे अपना कंटेंट छुपा के पब्लिश करते है।

वर्क फ्रॉम होम (work from home jobs) पे हमेशा सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है ट्रैफिक जा मतलब लोग यही सर्च करते है।

सादी जानकारी:

यह जानलीजिये की अगर आप बेरोजगार है तोह आप आसानी से कुछ चीजों के जाल मे फास सकते है|अपना सयम रखना जरुरी है और हर चीज को सोना नहीं समझ सकते|सबसे आसान काम घर से वीडियो बनाना और उससे अपलोड कर देना यूट्यूब मे पर उसके बाद भी आपको काफ़ी सीखाना पड़ेगा कैसे वीडियो को रैंक किया जाता है।

अगर आप आर्टिकल लिखना पसंद करते है चाहे हिंदी मे क्यों ना हो तोह यह आपका बहु काम आसान कर देगा। आप आर्टिकल लिख के अपनर ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश कर सकते है। पर इन सभी कामों में आपका पेशेंट बहुत काम आता है अगर आप में पेशेंट नहीं है तो आपका काम नहीं चल सकता। आपको अपने काम को लगातार जारी रखना पड़ेगा और अच्छे तरीकों से लिखते हुए जानते हुए पूछते हुए। क्योंकि यह आपका एक बिजनेस की तरह है जिसमें एकदम आपको सफलता नहीं मिलती है बट मिलती है तो सब आगे पीछे सब आपका हिसाब पूरा कर देती है पैसे कमाने में।

ब्लॉग आर्टिकल लिखते समय आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपका जो आर्टिकल है दोबारा पढ़े तो आपको अच्छा लग रहा है अगर नहीं लग रहा है तो आपका आर्टिकल कोई नहीं पड़ेगा। आपके आर्टिकल में ऐसी क्या जानकारी है जिसको देखते हुए पढ़ने वाले को आपके आर्टिकल को औरों के साथ शेयर करने में अच्छा लगे। आपके ब्लॉग आर्टिकल में ऐसी कोई विशेषता होनी चाहिए नहीं तो ऐसी सरलता होनी चाहिए जिसको पढ़ने के लिए यूजर बार-बार आपके वेबसाइट में आर्टिकल पढ़ने आए।

आप जो आर्टिकल लिख रहे हैं उसका टॉपिक कुछ भी हो सकता है चाहे वह खेत हो खलियान हो जानवर हो फूल हो पौधे हो इंटरनेट हो कलम और दवात हो इस यूनिवर्स के बारे में किसी चीज के बारे में आप लिख सकते हैं परंतु एकमात्र उसकी विशेषता यह होनी चाहिए कि क्या वह पढ़ने में अच्छा लग रहा है या नहीं।

यह एक ऐसा काम (work from home jobs) है जिसमें आप अपनी व्यक्तिगत अपनी राय अपने एक्सपीरियंस लोगों से शेयर कर सकते हैं और उनको प्रेरणा का स्त्रोत भी बना सकते हैं। इसके साथ यह आर्टिकल से आप कहीं सारे लोगों से जुड़ भी सकते हैं चाहे वह देश और विदेश हो आपका शेयर हो या आपके क्षेत्र के बाहर का एरिया हो।

सबसे बड़ी विशेषता इस बिजनेस की करियर की यह है कि आप अपने आप का टैलेंट या नॉलेज उन लोगों को दिखा सकते हैं जिन्होंने बड़ी-बड़ी डिग्रियां यहां बड़े कॉलेज स्कूल से पड़ा है पर इसके साथ यह भी है कि आप उनसे ज्यादा कमा सकते हैं मात्र कम मेहनत में। यह बिजनेस या यह टैलेंट अगर कोई हाउसवाइफ क्या घर में रहने वाली महिला स्त्री पुरुष या कोई लड़की भी अपने घर से करें तो वह इस काम से अच्छा खासा पैसा कमा सकती है कुछ समय के बाद एक दम नहीं।

यहाँ आप को मई कोई ऐसे लिंक नहीं देना चाहता जो आप को कही ब्लाइंड लिंक पे ले जाये क्युकी जो भी यह टॉपिक सर्च कर रहा होता है वह बहुत मुसीबत में होता है या पैसे की अर्जेंट जरुरत में तोह इसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिये। जो लिंक आपको देखना या सर्च करना चाहिए वह यह निम्लिखित है:

  • https://postcron.com/artstudio ( यह लिंक जो आपको अपने पिक्चर को एडिट करना बताएगा जो आपका इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर में अपलोड कर सकते है)
  • इंस्टाग्राम और रेड्डिट ऐसी वेबसाइट जहा आप अपने आप और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है, मतलब अगर आपका कोई चैनल इंस्ट्रग्राम या यूट्यूब में है, उसे आप यहाँ प्रमोट कर सकते है

बहुत सिंपल सा एक्साम्प्ले देखिये:
यह एक आर्टिकल जो दिया है और समझिये की कैसे छोटी से बात आपको लगती है सब को पता होगा उसको आप अपने ढंग से बता सकते है। इसको करने के लिए आप थोड़ा समय दीजिये और इसको लिखना और एडिट करना भी आ जायेगा। इसे जो लिंक ऊपर दिया गया है उसमे एडिट किया गया है और मॉडिफाई कर के इसमें अपलोड किया है ताकि यह लिंक अगर इंटरनेट में डिस्प्ले हो तोह इस तरह से कम्पलीट डिटेल के साथ आये।

Ekadashi Vrat

इसके साथ और बोलना चाहुगा की अगर आप वीडियो में आना नहीं चाहते तोह आप अपनी जॉब के साथ यह काम (work from home jobs) स्टार्ट कर सकते है। यह बात जरूर ध्यान रखिये की वैसे भी दूसरा इनकम कोई लोग नहीं रखते पर रखते भी है तो वह आपका समय मांगता है जैसे दुकान खोलना, एजेंट बनाना, मेंबर बनाने का काम, छोटी फैक्ट्री खोलना या फिर किस्से के वह पार्ट टाइम काम करना- यह सब काम आपका बहुत बड़ा समय मांगता है और घर से भी दूर होना पड़ता है। आप देखिये और आर्टिकल के काम (work from home job) में आप बस घर से बैठ के सब कर सकते ह। पैसे लेट आएगा पर जरूर आएगा क्युकी जब आपका समय देंगे तोह आप अपनेआप बारीकियां जानने लग जायेग।

चार टिप्स जो जरुरी है जानना घर से काम करने के लिए:
१) आपको जितना आसान लगता है वजह नहीं है
२) आपको पहले छ महीने हार्ड काम करना पड़ेगा
३) आपको डेली ४-५ घंटे इसमें देना पड़ेगा
४) इस काम में आपको कोई कम्पटीशन नहीं मिलेगा अगर आपका काम थोड़ा अलग है तोह
५) सबसे जरुरी, आपको इस काम में ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन रहना पड़ेगा मतलब कुछ काम डालना ही पड़ेगा रोज

“आपका ध्यान या चित जिस चीज़ में जाता है वह जिंदगी में बढ़ता है “

Comments 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email